
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए तैयार है। पहले मैच में भारत को जीत मिली तो दूसरे को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे करने का मौका होगा।
31 मैचों में वरुण के 49 विकेट – 34 साल के वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। शुरुआथ 6 मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले। 2021 में टीम से ड्रॉप होने के बाद वरुण की टीम इंडिया में वापसी पिछले साल गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद हुई है। अपने करियर में अब तक उन्होंने 31 मैच खेले हैं और 49 विकेट लिए हैं। उनका औसत 15.38 और इकोनॉमी 6.89 की है। उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है।
दूसरे नंबर पर आने का मौका – अभी तक 11 भारतीय गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इसमें कुलदीप यादव के नाम सबसे कम मैचों में ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2017 में डेब्यू करने वाले कुलदीप ने 30 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 33-33 मुकाबलों में 50 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को 50 विकेट पूरे करने में 34 मुकाबले लगे। अब वरुण चक्रवर्ती के पास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आना का मौका है।
टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर – वरुण चक्रवर्ती ने वापसी के बाद से कमाल का प्रदर्शन किया है। वह अभी दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज भी हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन औसत कुलदीप यादव का है। उन्होंने 13.34 की औसत से विकेट लिए हैं। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का ही नंबर आता है। उनका औसत 15.38 का है।
Home / Sports / कमबैक के बाद से वरुण चक्रवर्ती का जवाब नहीं, धर्मशाला में चहल और अर्शदीप को पछाड़ने का मौका
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website