Wednesday , November 26 2025 3:59 PM
Home / News / सिंधुदेश बनाएगा भारत से रिश्ता… राजनाथ सिंह के दिए बयान से सिंध के नेता खुश, बोले- पाकिस्‍तान से तेज होगी आजादी की लड़ाई

सिंधुदेश बनाएगा भारत से रिश्ता… राजनाथ सिंह के दिए बयान से सिंध के नेता खुश, बोले- पाकिस्‍तान से तेज होगी आजादी की लड़ाई


शफी बुरफत ने साल 2000 में जेएसएमएम को बनाया था। यह संगठन सिंध को पाकिस्तान से अलग करने के लिए संघर्ष कर रहा है। पाकिस्तान में जेएसएमएम एक प्रतिबंधित संगठन है।
जेएसएमएम ने राजनाथ सिंह के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भविष्य में सिंध प्रांत भारत का हिस्सा बन सकता है। जय सिंध मुत्तहिदा महाज (जेएसएमएम) के अध्यक्ष शफी बुरफत ने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से हमें बहुत खुशी मिली है। इस बयान का सिंधी राष्ट्र का राष्ट्रीय आंदोलन दिल की गहराइयों से स्वागत करता है। उन्होंने इस पर जोर दिया कि सिंधुदेश भारत के साथ एक संघीय रिश्ता बनाए रख सकता है।
सिंध को पाकिस्तान से अलग देश बनाने की वकालत करने वाले जेएसएमएम हेड शफी बुरफत ने एक्स पर अपने पोस्ट में राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने सिंध के बारे में एक ऐतिहासिक और समझदारी भरा बयान दिया है। इसमें कहा गया है कि सिंध भविष्य में भारत का हिस्सा बन सकता है।