Thursday , December 12 2024 10:19 AM
Home / News / India / सिंगापुर के प्रधानमंत्री 3 से 7 अक्तूबर तक भारत यात्रा पर

सिंगापुर के प्रधानमंत्री 3 से 7 अक्तूबर तक भारत यात्रा पर

2
नई दिल्ली: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग 3 अक्तूबर से पांच दिन की भारत यात्रा पर होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी हो चिंग, कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी साथ होंगे। इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ करने की संभावना तलाशने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ली राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे।