Friday , September 22 2023 8:10 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सिंगर अभिजीत ने करण जौहर को कहा ‘मिसेज खान’, नाना ने दिया पाक आर्टिस्ट पर ये बयान

सिंगर अभिजीत ने करण जौहर को कहा ‘मिसेज खान’, नाना ने दिया पाक आर्टिस्ट पर ये बयान

11
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है। फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर दिख रहा है। पाकिस्तानी आर्टिस्ट का सपोर्ट करने पर सिंगर अभिजीत ने डायरेक्टर करण जौहर और महेश भट्ट पर निशाना साधा है।

अभिजीत ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एक और लव जिहाद, मेहबूबा करन जौहर डिप्रेशन में है, जबसे उसके पाकिस्तानी लवर फवाद खान ने धोखा दिया है। बेचारी मिसेज करण जौहर खान।’

इसी के साथ एक्टर नाना पाटेकर ने कहा- देश के सामने कलाकार खटमल की तरह होते हैं। हमारी कोई औकात नहीं है। असली हीरो तो हमारी सेना के जवान हैं, जो सीमा पर हैं। बता दें कि इससे पहले अभिजीत ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि उन्हें अपनी देशभक्ति दिखाने में भी शर्म महसूस होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *