
बॉलीवुड सिंगर अर्जुन कानूनगो के गाने यंगस्टर्स के सबसे फेवरेट हैं। उनके गाने हर कोई बड़ी ही मस्ती से सुनता है और एंजॉय भी करता है। सिंगर अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ अपने गुड लुक्स की वजह से भी काफी चर्चे में रहते हैं। हाल ही में हजारों लड़कियों का दिल तोड़ते हुए अर्जुन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कार्ला डेनिस से 10 अगस्त को शादी कर ली। इस कपल ने मुंबई के ताज होटल में दोस्तों और परिवार के बीच शादी की। शादी में उनके करीबियों ने शिरकत की।अर्जुन और कार्ला अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल कपड़ों में राजसी लग रहे हैं। जहां अर्जुन आइवरी कलर की शेरवानी में जच रहे हैं, वहीं कार्ला लाल दुल्हन के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
फोटोज में दिखा बॉन्ड- अर्जुन (Arjun Kanungo) ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में दोनों हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमारे परिवारों और हमारे करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कार्ला और मैंने कल शादी कर ली। मेरे शब्द बयां नहीं कर सकते कि हमें कितना प्यार मिला और वह दिन हमारे लिए कितना खास था। हमारी जर्नी का यह हिस्सा अभी शुरुआत है और हम इसे अपने जीवन में शेयर करने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं। हम आपका आशीर्वाद मांगते हैं, जैसा कि हम इस नए चैप्टर की शुरुआत करते हैं – अर्जुन और कार्ला कानूनगो।’
कपल को मिलीं ढेरों बधाइयां – कई हस्तियों और फैंस ने दोनों को बधाई दी। संगीतकार और म्यूजिक मेकर अकुल टंडन ने लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई @arjunkanungo @carlaruthdennis।’ एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों ने कॉमेंट किया, ‘बधाई हो’ कुणाल वर्मा ने लिखा, ‘भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें, धन्य रहें .. और गाते रहें … तेरा था तेरा हूं।’ सोनल चौहान ने कॉमेंट किया, ‘ओ माई गॉड !!! यह बहुत सुंदर है। आपको और @carlaruthdennis को बधाई और ढेर सारा प्यार।’ इसके अलावा, गौहर खान, दीपराज जाधव, अर्पित जी, आशना झवेरी, अमृता काक, आशना हेगड़े, अनिंदिता बोस, कनिका कपूर ने भी बधाई दी।
रिसेप्शन में होंगी ये हस्तियां – शादी के बाद अब करण जौहर के बिल्कुल नए साउथ मुंबई रेस्टोरेंट ‘नूमा’ में एक पार्टी होने की उम्मीद है। ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान खान, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, महीप कपूर, किंग, सोनल चौहान, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह सहित अन्य लोग पार्टी में शिरकत करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website