Saturday , January 31 2026 8:55 AM
Home / Entertainment / सिंगर Cuba Gooding Sr. की हुई मौत, कार में मिली लाश

सिंगर Cuba Gooding Sr. की हुई मौत, कार में मिली लाश


मुंबईः हॉलीवुड सिंगर Cuba Gooding Sr. की लाश उनकी अपनी ही कार में मिली। वह 72 वर्ष के थे। गुडिंग साल 1972 में ‘Everybody Plays the Fool’ गाने से काफी पॉपुलर हुए थे और वह ‘द मैन इंग्रीडियंट’ नामक बैंड के प्रमुख गायक थे। सोर्स के मुताबिक कैलिफोर्निया के वुड्लैंड हिल्स क्षेत्र में लगभग 1 बजे सोल ग्रुप के गायक गुडिंग सीनियर अपनी कार के अंदर मृत अवस्था में पाए गए।