
पहले सैफ अली खान पर हुए हमले पर बवाल मचा हुआ था तो अब उनके जल्दी ठीक होने पर हो-हल्ला हो रहा है। इस बीच सैफ की बहन सबा पटौदी अपने भाई के बचाव में उतर आई हैं। उन्होंने उन लोगों को खुद को शिक्षित करने को कहा है, जो सैफ की रिकवरी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़ने के बाद छानबीन में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ मेडिकल एक्सपर्ट्स अपने तर्क दे रहे हैं। सियासत भी गरमाई हुई है। चाकू से 6 बार वार होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल में 5 दिन तक भर्ती थे और जब घर लौटे तो उन्हें देख हर कोई हैरान था। वो इतने फिट थे कि किसी को यकीन नहीं हुआ कि उनपर हमला हुआ है। इस पर खूब चर्चा और बहसबाजी हो रही है। इस बीच एक्टर की बहन सबा पटौदी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
Saif Ali Khan के ‘जल्दी’ ठीक होने पर सवाल उठ रहे हैं और अब उनकी बहन सबा पटौदी ने आलोचकों पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से खुद को शिक्षित करने और भाई के ट्रीटमेंट प्रोसेस पर अपने भ्रम को दूर करने की गुजारिश की है।
Home / Entertainment / Bollywood / सैफ के बचाव में उतरीं बहन सबा पटौदी, भाई के ‘जल्दी’ ठीक होने पर उठे सवाल तो दिया करारा जवाब- खुद को शिक्षित करो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website