Wednesday , October 15 2025 8:48 AM
Home / Entertainment / छह ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले गायक अल जारो का निधन

छह ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले गायक अल जारो का निधन

17
लॉस ऐंजेलिस | ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायक अल जारो का 76 साल की आयु में निधन हो गया है। वह पॉप, रिदम ऐंड ब्लूज (अफ्रीकी-अमेरिकी संगीत) और जैज के लिए जाने जाते हैं। वेबसाइट ‘एनवाईटाइम्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, गायक का 12 फरवरी को निधन हो गया। जारो की निधन की घोषणा उनके मैनेजर जो गॉर्डन ने की, जिन्होंने बताया कि वह थकान महसूस होने के कारण दो हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती थे।

डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपने टूर की तारीख भी रद्द कर दी और टूर से रिटायरमेंट ले लिया। जारो ने 30 वर्ष की आयु के बाद पूर्णकालिक संगीत करियर को अपनाया। जारो ने हालांकि शुरुआत में जैज संगीत में छाप छोड़ी, लेकिन उन्होंने पॉप, गास्पेल, लैटिन और अन्य संगीत विधाओं पर भी काम किया। जारो ने तीन अलग श्रेणियों जैज, रिजम एंड ब्लूज और पॉप में छह ग्रैमी जीते।

साल 1981 में उनका गीत ‘वी आर इन दिस लव टुगेदर’ बड़ा हिट साबित हुआ, जो बिलबोर्ड पॉप सिंगल चार्ट में 15वें पायदान पर रहा। उन्होंने सबसे पहले 1978 में ऐल्बम ‘लुक टू द रेनबो’ में सर्वश्रेष्ठ जैज गायन प्रस्तुति के लिए ग्रैमी जीता। टीवी सीरीज ‘मून लाइटिंग’ का थीम गीत भी जारो की ही देन थी, जिसमें उन्होंने ली होलड्रिज के लिए गीत लिखे। जारो की पहली शादी फिलीस हाल से हुई, हालांकि उनका तलाक हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, दो भाई मार्शल व एपी और बहन रोज मैरी फ्रीमैन हैं। वेबसाइट के मुताबिक, जारो को 2010 में हृदय और सांस लेने में दिक्कत के कारण यूरोप का टूर रद्द करना पड़ा था। अस्पताल से आने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनका स्वास्थ्य उतना गंभीर नहीं है, जैसा खबरों में कहा गया और मजाक में कहा कि मीडिया द्वारा तवज्जो मिलने से उन्हें पता चला कि वह एक मशहूर हस्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *