लॉस एंजलिस: रियलिटी टी.वी. की मशहूर अभिनेत्री किम कारदाशियां इन दिनों मेक्सिको के पुंटा मिटा बीच पर हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। दो पीस स्किन कलर की बिकनी में किम दोनों बच्चों नॉर्थ और सेंट के साथ बीच पर मस्ती करती दिखीं।
आपको बता दें कि किम की हॉलिडे एन्जॉय करती फोटोज सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही हैं। मेक्सिको के पुंटा मिटा बीच पर किम को हॉलिडे एन्जॉय करना बेहद पसंद है। किम अक्सर यहां फैमिली के साथ आती हैं।