
बीजिंग में एक बार फिर धुंध छा गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 तक पहुंच गया है, जो बेहद अस्वास्थ्यकारी है। यह स्थिति तब है जब सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए बड़े कदम उठाए थे। कोयले की जगह प्राकृतिक गैस और बिजली से हीटिंग की व्यवस्था की गई है।
चीन की राजधानी बीजिंग में बृहस्पतिवार को धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 215 पर पहुंच गया, जो “बेहद अस्वास्थ्यकारी” स्तर माना जाता है। बीजिंग में वर्षों तक हवा साफ करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसके बाद प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ना दुर्लभ माना जा रहा है। चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने बुधवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए देश के कुछ हिस्सों में भारी धुंध फैलने का पूर्वानुमान जताया है।
भारी धुंध का पूर्वानुमान –
वेधशाला ने कहा कि हेबेई, बीजिंग, तियानजिन, हेनान, अनहुई, जियांग्सू, हुबेई, सिचुआन बेसिन और चोंगचिंग में बृहस्पतिवार को भारी धुंध छाई रहने का पूर्वानुमान है। बीजिंग में प्रदूषित वायु गुणवत्ता के साथ धुंध इन दिनों कम ही देखने को मिलती है, जबकि पहले यहां भारी प्रदूषण देखा जाता था। सरकार ने 2016 में कई कदम उठाए थे, जिनमें भारी प्रदूषण का कारण बनने वाले उद्योगों को बंद करना और उन्हें स्थानांतरित करना शामिल था। इसके लिए अरबों डॉलर खर्च किए गए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website