
वाशिंगटन:अमरीका की एक कंपनी ने एक स्मार्ट बेड विकसित किया है जो आपके खर्राटे रोकने और अच्छी नींद के लिए अधिकतम आरामदेह स्थिति के लिए खुद से एडजस्ट हो सकता है।लॉस वेगास में सीईएस व्यापार शो में स्लीप नंबर ने इस स्मार्ट बेड को पेश किया।यह खुद से एडजस्ट हो सकता हैे जिससे दोनों साथियों को पूरी रात आराम से सोने में मदद मिलेगी।
अमरीका आधारित कंपनी सेलेक्ट कंफर्ट की सीईआे शेली इबाच ने यह स्लीप नंबर गद्दा पेश किया।उन्होंने कहा कि आज हम इस बेड को पेश करते हुए उत्साहित हैं जो एक क्रांतिकारी उत्पाद है।यह इस चीज को फिर से परिभाषित करेगा कि लोग अपने बिस्तर से क्या चाहते हैं।बेड के अंदर दो एयर चैंबर हेैं जिनके जरिए यह खुद को एडजस्ट करता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website