Sunday , September 8 2024 1:06 PM
Home / Off- Beat / हर साल इसलिए 8 हजार KMS से भी ज्यादा तैरकर व्यक्ति से मिलने आता है पेंगुइन

हर साल इसलिए 8 हजार KMS से भी ज्यादा तैरकर व्यक्ति से मिलने आता है पेंगुइन

17
ब्राजील के रियो डी जनेरियो में बसे एक समुद्री तट पर रहने वाले व्यक्ति से मिलने के लिए एक पेंगुइन हर साल आठ हजार किलोमीटर से अधिक तैरकर आता है। पेंगुइन शख्स से मिलने के लिए इसलिए आता है क्योंकि कई साल पहले व्यक्ति ने उसकी जान बचाई थी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, 71 वर्षीय जाआओ परेरा डी’सूजा ने साल 2011 में पेंगुइन की जान बचाई थी। उस समय पेंगुइन पत्थरों और चट्टानों के बीच मिला था।

मछुआरे जाओ परेरा ने बताया कि वह एक दिन समुद्र तट पर मछली पकड़ने जा रहे थे तभी उन्हें पेंगुइन वहां दिखाई दिया। उसके शरीर पर पूरी तरह से तेल लगा हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘पेंगुइन की जान बचाने के बाद मैं उसे अपनी झोपड़ी में ले आया। वहीँ रोज उसकी देखभाल करने लगा और उसका नाम डिमडिम रख दिया।

कई हफ्तों तक अपने पास रखने के बाद जाओ ने डिमडिम को वापस समुद्र में छोड़ दिया था। अब डिमडिम हर साल तकरीबन 8 हजार किलोमीटर तैरकर जाओ से मिलने के लिए आता है। इसके अतिरिक्त वह सालभर में आठ महीनें जाओ के पास ही रहता है।