Friday , March 24 2023 12:32 AM
Home / News / तो इसलिए बच्चों को दूध पिलाने सड़कों पर उतरी महिलाएं

तो इसलिए बच्चों को दूध पिलाने सड़कों पर उतरी महिलाएं

7
फिलीपीन्स: फिलीपीन्स में करीब 500 महिलाओं ने ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़े हेल्थ बेनिफिट को प्रमोट करने के लिए सड़कों पर ही अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग करवाई । इतना ही नहीं इन्होंने ब्रेस्ट इज बेस्ट जैसे नारे भी लगाए। इस इवेंट को हकाब ना! 2016 का नाम दिया गया था।

बता दें इस इवेंट को एक गैर सरकारी संस्था ने आयोजित किया था । जो पिछले 4 साल से मनाया जा रहा है । इसमें शामिल हुई महिलाएं ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर काफी प्राउड फील कर रही थी। महिलाओं के हाथों में पोस्टर पकड़े हुए थे जिस पर लिखा था कि ब्रेस्ट इज बेस्ट या फिर ब्रेस्ट फीडिंग इज नेशन बिल्डिंग और कई पोस्टरों पर लिखा था कि नई जेनरेशन की मां ब्रेस्टफीडिंग से मोहब्बत करती है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This