मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान मां बन गईं है। उन्होंने मंगलवार सुबह ही एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है। उनके बेटे की पहली तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो गई है। जब से यह खबर आई है, तब से बॉलीवुड सितारों की तरफ से रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि बेटे तैमूर के आने पर सितारों का क्या है कहना?
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने सबसे पहले ट्वीट कर करीना कपूर को उनके मां बनने की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी बेबो को लड़का हुआ है. मैं बहुत खुश हूं।’
उसके बाद करीना की बहन करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि उन्हें मौसी बनने पर गर्व है।
वहीं, करीना की क्लोज फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बधाई दी।
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, प्यारा जोड़ा सैफ और करीना को तैमूर के आने पर बहुत-बहुत बधाई।
करीना के साथ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में काम कर चुके दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर करीना को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मेरी फेवरेट करीना को जूनियर नवाब के आने पर बहुत-बहुत बधाई।’
2001 में आई फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में करीना कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले तुषार कपूर ने भी इस मौके पर करीना और सैफ को दिल से बधाई दी है।
बता दें, बच्चे के जन्म के बाद करीना और सैफ की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है।’
उन्होंने कहा, ‘हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं।’
शायद करीना कपूर पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रैस हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्मों में काम किया। उन्होंने सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में काम किया है। करीना को पिछली बार फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में देखा गया था। जिसमें उनका किरदार काफी शानदार रहा।