‘अर्थ’, ‘कर्ज’, ‘बसेरा’ जैसी तमाम शानदार फिल्मों में नजर आ चुके राज किरण को लेकर सोमी अली ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से उन्होंने वादा किया था कि वह उनका तलाश जरूर करेंगी। सोमी ने लिखा है कि वह अपने पैसे खर्च करके कई शहरों में घूमीं और मां से भी कर्ज लिए।
सोमी अली 20 साल से राज किरण को ढूंढ रहीं – फिल्म एक्टर राज किरण की तलाश अब भी जारी है और एक्ट्रेस सोमी अली ने बताया है कि वह अपने खर्च पर इस काम में अब भी जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा है कि राज किरण की तलाश वो 20 साल से कर रही हैं। सोमी अली ने कहा कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से वादा किया था कि वह एक्टर राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करेंगी।
राज किरण ने साल 1975 में ‘कागज़ की नाव’ फिल्म से सारिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘शिक्षा’, ‘मान अभिमान’, ‘एक नया रिश्ता’, ‘कर्ज’, ‘बसेरा’, ‘अर्थ’ और ‘राज तिलक’ जैसी फिल्मों में अपने काम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने साल 1994 में टीवी शो ‘रिपोर्टर’ से टेलीविजन पर शुरुआत की थी।
सोमी अली ने राज किरण के लिए लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट – सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। पोस्ट में सोमी अली ने लिखा है, ‘मैंने दिवंगत ऋषि कपूर से वादा किया था कि मैं राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करूंगी।’
‘मैंने उन्हें खोजने की कोशिश में 20 साल बिताए हैं, अपने पैसे खर्च किए’ – उन्होंने आगे लिखा है,’मैंने उन्हें खोजने की कोशिश में 20 साल बिताए हैं, मैं उन्हें ढूंढने कई अलग शहरों में गई और अपने पैसे खर्च किए। कई बार तो मुझे अपनी मां से उधार लेना पड़ा। इसलिए चिंटू जी को सुकून मिले, मैं अपना वादा पूरा करूंगी। चिंटू और दूसरी एक्ट्रेस ने भी उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की।’
‘राज किरण के बारे में कुछ भी पता है तो मुझे मेसेज करें’ – सोमी ने लोगों से ये रिक्वेस्ट भी किया है कि अगर किसी को राज किरण के बारे में कुछ भी पता है तो वे उन्हें मेसेज करें। उन्होंने लिखा, ‘ये सिर्फ इसलिए कि यह देखना है कि क्या वह ठीक हैं और क्या उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत तो नहीं। एक विक्टिम एडवोकेट के तौर पर 17 साल से अपना ऑर्गनाइजेशन चला रही हूं और मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि क्या वह ठीक हैं, हम बस यही चाहते हैं और अब मुझे अपना वादा पूरा करना है।’
Home / Entertainment / Bollywood / सोमी अली ने बताया, क्यों 20 साल से राज किरण की कर रहीं तलाश, कहा- अपने पैसे किए खर्च और मां से भी लिया है कर्ज