Wednesday , November 19 2025 12:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सोनाक्षी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शुरु की इस फिल्म की शूटिंग

सोनाक्षी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शुरु की इस फिल्म की शूटिंग

2
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अागामी फिल्म इत्तफाक में साथ नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

दरअसल यह फिल्म साल 1969 में आई मर्डर मिस्ट्री का रीमेक है। उस दौर की दुर्लभ फिल्मों में इसका नाम शुमार है। इसमें कोई गीत नहीं था। हालांकि इस बार फिल्म में थोड़ा बदलाव किया गया है। निश्चित रूप से गाने भी होंगे।

बता दें कि यह पहला मौका है जब सिद्धार्थ मल्हाेत्रा के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में कहा था कि मैंने कभी सोनाक्षी के साथ काम नहीं किया है। हमने साथ में एक बार केवल फैशन शो किया था। हम फिल्म में प्रेमी जोड़े की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और ना ही ये एक लड़का लड़की के मिलने की टिपिकल प्रेम कहानी है। यह असल में थ्रिलिंग और रहस्यमयी कहानी है जो एक रात को घटित हुई घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन हां फिल्म में मैं उनके किरदार के साथ कई बार इंटरैक्ट करुंगा। इस महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसा लगता है कि यह रहस्यपूर्ण और सस्पेंस से भरपूर फिल्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *