Thursday , January 29 2026 2:12 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पति आनंद आहूजा के साथ नजर आई सोनम कपूर, दिखा अलग अंदाज

पति आनंद आहूजा के साथ नजर आई सोनम कपूर, दिखा अलग अंदाज


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इससे पहले सोनम कान फ़िल्म महोत्सव के लिए भी गयी थीं। ज़ाहिर है सोनम प्रोफेशनल मोर्चे पर काफी व्यस्त हैं। इन व्यस्तताओं के बीच सोमवार देर शाम सोनम कपूर थोड़ा वक्त चुराकर पति आनंद आहूजा के साथ वक्त गुजारती इन तस्वीरों में कैद हुई हैं।
हाल ही में सोनम और आनंद को एक-दूसरे को साथ में इंजॉय करते स्‍पॉट किया गया। दरअसल, दोनों एक रेस्‍ट्रॉन्‍ट में रोमांट‍िक ड‍िनर पर पहुंचे थे। जहां सोनम वाइट ओवरसाइज शर्ट में हमेशा की तरह बेस्‍ट लग रही थीं, वहीं आनंद कैजुअल लुक में काफी कूल द‍िख रहे थे।
बता दें इश दौरान दोनों एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले चलते नजर आए और कार के अंदर भी रोमांट‍िक मोमेंट शेयर करते द‍िखे।
गौरतलब है कि करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बीते द‍िनों ऐक्‍ट्रेस सोनम कपूर और ब‍िजनसमैन आनंद आहूजा ने मुंबई में शादी कर ली। शादी में पर‍िवार के करीबी लोग और इंडस्‍ट्री के तमाम द‍िग्‍गज स‍िलेब्र‍िटीज शरीक हुए।