Monday , October 13 2025 1:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद का उठाया बीड़ा, कहा- सब कुछ कुर्बान हो जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा

सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद का उठाया बीड़ा, कहा- सब कुछ कुर्बान हो जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा


पंजाब में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है और अपील की है कि जिसको भी मदद की जरूरत है, वे उन्हें मैसेज कर सकते हैं। उनका सबकुछ कुर्बान हो जाए, लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे।
पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियां उफान पर हैं। यही वजह है कि पंजाब में बाढ़ आ गई है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई लोगों की जान चली गई है। जानवरों के पानी में बहने के वीडियोज सामने आ रहे हैं। ऐसे बुरे वक्त में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिर से लोगों की मदद के लिए खड़े हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए अपना मैसेज सभी जरुरतमंदों तक पहुंचाया है। ये भी कहा कि पंजाब उनकी आत्मा है और चाहे कुछ भी कुर्बान करना पड़े, लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे।
सोनू सूद ने पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए लोगों से आगे बढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कैप्शन में लिखा, ‘मैं पंजाब के साथ हूं। इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे।’