Wednesday , October 15 2025 9:04 AM
Home / Entertainment / जो जोनस से अलग होने के 3 महीने बाद सोफी टर्नर ने कर ली सगाई! उधर Ex हसबैंड को भी मिल गई हैं ब्यूटी क्वीन

जो जोनस से अलग होने के 3 महीने बाद सोफी टर्नर ने कर ली सगाई! उधर Ex हसबैंड को भी मिल गई हैं ब्यूटी क्वीन


सोफी टर्नर हाल ही में हीथ्रो एयरपोर्ट पर अच्छे मूड में दिखाई दीं, जहां उन्हें अपनी इंगेजमेंट वाली उंगली पर रिंग पहने देखा गया। 27 वर्षीय एक्ट्रेस फिलहाल पेरेग्रीन पियर्सन के साथ रिश्ते में हैं। वो उस वक्त अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते वक्त मुस्कुरा रही थीं। यह तब हुआ, जब सोफी के एक्स हसबैंड जो जोनस ने ब्यूटी क्वीन स्टॉर्मी ब्री के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की। सोफी ने काले रंग का ट्रेंच कोट पहन रखा था, जिसे उन्होंने हल्के नीले रंग की जींस के साथ पेयर किया था।
जब Sophie Turner कार से बाहर निकलीं तो उनकी सगाई की उंगली पर अंगूठी दिखाई दे रही थी। एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनकी सगाई हुई है या नहीं, लेकिन उन्हें कई बार अपनी सगाई की उंगली में अंगूठी के साथ देखा गया है। सोफी ने पेरेग्रीन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है, जब उन्हें दिसंबर में एक रोमांटिक आउटिंग पर देखा गया था। पेरेग्रीन चौथे विस्काउंट काउड्रे माइकल पियर्सन के सबसे बड़े बेटे और उत्तराधिकारी हैं।
जो जोनस की नई गर्लफ्रेंड – इससे पहले, सोफी के एक्स हसबैंड Joe Jonas शुक्रवार को अपनी नई गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी के साथ दिखाई दिए। अफवाहें पहले से ही फैल रही थीं कि सोफी से चल रहे तलाक के बीच, जो ने एक बार मिस टीन यूएसए रही स्टॉर्मी के साथ संबंध बना लिया था। इस कपल ने मशहूर हस्तियों से भरे कोलोराडो रिज़ॉर्ट शहर में एक रोमांटिक ट्रिप की, जिसके बाद से खबरें और तेज हैं।