Saturday , November 22 2025 8:25 PM
Home / Sports / टेस्ट सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका ने किया वनडे और टी20 टीम का भी ऐलान, इन सूरमाओं से लोहा लेगा भारत

टेस्ट सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका ने किया वनडे और टी20 टीम का भी ऐलान, इन सूरमाओं से लोहा लेगा भारत


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
भारत के खिलाफ गुवाहाटी में शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से ठीक पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए टेंबा बावुमा की बतौर कप्तान वापसी हुई है।
बावुमा इंजरी की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। बल्लेबाज रुबिन हरमन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर-बैटर हरमन ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इंजरी की वजह से कगिसो रबाडा वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल – पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं, टी20 फॉर्मेट में कप्तानी एडन मार्करम करेंगे। लंबे समय बाद एनरिक नॉर्किया की इस फॉर्मेट में वापसी हुई है। टी20 सीरीज के शेड्यूल पर नजर डालें तो 9 दिसंबर को पहला टी20 कटक में, दूसरा 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में, तीसरा 14 दिसंबर को धर्मशाला में, चौथा 17 दिसंबर को लखनऊ में और पांचवां 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन।
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे और ट्रिस्टन स्टब्स