Thursday , January 15 2026 7:08 AM
Home / News / Soyuz MS-28 की शानदार उड़ान: US-Russia टीम ISS पर सफलतापूर्वक पहुंची, बड़ा वैज्ञानिक अभियान शुरू

Soyuz MS-28 की शानदार उड़ान: US-Russia टीम ISS पर सफलतापूर्वक पहुंची, बड़ा वैज्ञानिक अभियान शुरू


रूस के Baikonur स्टेशन से Soyuz MS-28 अंतरिक्ष यान ने NASA के क्रिस विलियम्स और दो रूसी कॉस्मोनॉट्स के साथ सफल उड़ान भरी और तीन घंटे बाद ISS से जुड़ गया। यह दल आठ महीने तक वैज्ञानिक प्रयोग और तकनीकी अनुसंधान करेगा। विलियम्स और मिकाएव के लिए यह पहला…
रूस के Baikonur लॉन्च साइट (कज़ाखस्तान) से गुरुवार को Soyuz MS-28 अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लॉन्च होकर लगभग तीन घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ गया। इस मिशन में NASA के क्रिस विलियम्स और रूसी कॉस्मोनॉट सर्गेई मिकाएव तथा सर्गेई कुद-स्वेरचकोव शामिल हैं।
NASA के अनुसार क्रिस विलियम्स (US) और सर्गेई मिकाएव (Russia) का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है । जबकि सर्गेई कुद-स्वेरचकोव का यह दूसरा मिशन है। ISS पर पहुंचने के बाद, यह दल वहां पहले से मौजूद NASA, JAXA और Roscosmos के अंतरिक्ष यात्रियों की टीम में शामिल हो गया। NASA ने बताया कि क्रिस विलियम्स ISS पर वैज्ञानिक प्रयोग तकनीकी डेमोंस्ट्रेशन मानव अंतरिक्ष अन्वेषण को आगे बढ़ाने और पृथ्वी के लिए लाभकारी रिसर्च जैसे महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।