
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उनका रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ भी खत्म हो चुका है। ऐसे में वह अपना खाली वक्त अपने भांजे आहिल के साथ बिता रहे हैं। उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘प्राइजलेस लम्हे’। बता दें इस तस्वीर में सलमान खान जमीन पर लेटकर आहिल को पकड़े हुए हैं, आहिल अपने दोनों हाथ मुंह में डाले हुए अपने मामा के सीने पर खड़े हुए हैं।
अर्पिता के टाइमलाइन में खान परिवार के सदस्यों के साथ आहिल की क्यूट तस्वीरें देखी जा सकती हैं। वह कई बार अपने पेरेंट्स के साथ सलमान से मिलने उनके आउटडोर शूट्स पर भी जाते हैं। कुछ दिनों पहले आहिल सलमान से मिलने ‘बिग बॉस 10’ के सेट पर भी पहुंचे थे जहां सलमान ने उन्हें शो होस्टिंग भी सिखाई थी।
बता दें जल्द ही सलमान अली अब्बास जफर के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में कैटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website