
क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी पिछली रिलीज ‘ओपेनहाइमर’ से दुनियाभर में धूम मचा दी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8000 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। ऑस्कर अवॉर्ड जीता। अब नोलन अपनी अगली फिल्म की तैयारी में हैं। खबर है कि इसमें मैट डैमन के साथ टॉम हॉलैंड की जोड़ी नजर आएगी।
‘ओपेनहाइमर’, ‘टेनेट’, ‘इंटरस्टेलर’, ‘इन्सेप्शन’, ‘द डार्क नाइट राइजेज’, सदी से सबसे महान डायरेक्टर्स में शुमार क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म का इंतजार हर किसी को है। पिछले दिनों खबर आई थी कि नोलन ने अपनी अगली फिल्म में मैट डैमन को कास्ट किया है। अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ‘स्पाइडर मैन’ फेम टॉम हॉलैंड को भी ऑफर दिया है।
‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक, अगर सब ठीक रहा तो टॉम हॉलैंड अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म में मैट डेमन के साथ दिखाई देंगे। क्रिस्टोफर नोलन इस फिल्म की कहानी भी लिख रहे हैं और इसे डायरेक्ट भी करेंगे। यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स के बैनर तले 17 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Home / Entertainment / क्रिस्टोफर नोलन की अगली फिल्म में मैट डैमन संग दिखेंगे ‘स्पाइडर मैन’ टॉम हॉलैंड, 2026 में होगी रिलीज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website