अगर आप मार्वल स्टूडियोज की फेमस फिल्म ‘स्पाइडरमैन’ के फैन है तो आपके लिए गुड न्यूज है। फैंस ‘स्पाइडरैमन-4’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसको लेकर ही बड़ा अपडेट सामने आया है। क्या ये मूवी इसी साल रिलीज होगी? क्या इसमें फिर से टॉम हॉलैंड ही नजर आएंग? ऐसे ही कई सारे सवालों के यहां जानिए जवाब।
क्या ‘स्पाइडरमैन-4 बन रही है? – प्रोड्यूसर एमी पास्क ने मई 2023 में अनाउंसमेंट की कि टॉम हॉलैंड स्टारर स्पाइडर-मैन मूवी जरूरी थी, जबकि टॉम ने जून 2023 में कहा कि प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में है। MCU बॉस केविन फीगे ने टॉम के ‘स्पाइडरमैन-4’ को लेकर नया अपडेट दिया है। अपकमिंग मार्वल मूवीज के लिए एक इंटरव्यू के दौरान जब ‘स्पाइडरमैन-4’ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कहानी है। हमारे राइटर्स अभी इसके लिए ग्रैंड आइडियाज को पेपर पर उतारना शुरू कर रहे हैं।’
Spider-Man 4 की रिलीज डेट – जनवरी 2024 तक ‘स्पाइडरमैन-4’ की ठोस रिलीज डेट अनिश्चित बनी हुई है। हालांकि, शुरुआती उम्मीदों के अनुसार ये जुलाई 2024 की तरफ इशारा कर रही हैं। हॉलीवुड SAG-AFTRA की स्ट्राइक के कारण फिल्म के निर्माण पर असर पड़ा था, जिससे कई मार्वल प्रोजेक्ट्स प्रभावित हुए। सोनी और मार्वल के बीच हाल ही में हुई चर्चा से पता चलता है कि 2024 में प्रोडक्ट पर काम शुरू होगा।
Home / Entertainment / स्पाइडरमैन-4: रिलीज डेट से लेकर कास्ट तक, टॉम हॉलैंड की फिल्म के बारे में जानिए सबकुछ