Friday , August 8 2025 6:54 AM
Home / Sports / श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया


ढाकाः श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (53 रन, 27 गेंद में आठ चौके और दो छक्के) की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत आज यहां पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 20 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। बांग्लादेश ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकर रहीम के (44 गेंद में नाबाद 66 रन) और सौम्य सरकार (32 गेंद में 51 रन) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।

यह उनका टी20 में रिकार्ड स्कोर है। इससे पहले टीम का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 2012 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 190 रन था। श्रीलंका ने मेंडिस की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद दासुन शनाका (नाबाद 42) और तिसारा परेरा (नाबाद 39 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 65 रन की साझेदारी से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की।