
पाकिस्तान में अदालत के बाहर हुए बम ब्लास्ट के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं के बावजूद टीम को दौरा जारी रखने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान में मंगलवार को एक अदालत के बाहर बम ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग मारे गए जबकि 27 घायल हो गए। इस समय श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके मुकाबले रावलपिंडी में हो रहे हैं। इस्लामाबाद और रावलपिंडी ट्वीन सिटी हैं। यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाड़ी डर गए हैं। करीब 9 खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरे बीच में छोड़कर वापस लौटना चाहते हैं।
बोर्ड ने खिलाड़ियों को धमकाया – श्रीलंका क्रिकेट ने आत्मघाती बम विस्फोट के बाद सुरक्षा चिंताओं के बावजूद टीम को पाकिस्तान दौरा जारी रखने का आदेश दिया है। बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को धमकी दी गई है कि अगर वे जल्दी चले गए तो उनके दौरे की ‘औपचारिक समीक्षा’ की जाएगी। इसके साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर खिलाड़ी निर्देशों के विरुद्ध जाते हैं तो सीरीज में हिस्सा लेने के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी भेजे जाएंगे।
दूसरे और तीसरे मैच की तारीख बदली – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे और तीसरे वनडे मैचों का कार्यक्रम बदल दिया है। अब दूसरा मैच गुरुवार की बजाय शुक्रवार को खेला जाएगा और तीसरा मैच शनिवार की बजाय रविवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई टीम की सराहना करते हुए कहा- पाकिस्तान दौरा जारी रखने के उनके फैसले के लिए मैं उनका आभारी हूं। खेल भावना और एकजुटता की भावना जगमगा रही है।
2009 में टीम पर हुआ था अटैक – 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की क्रिकेट टीम बस पर आतंकी हमला हुआ था। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जा रही श्रीलंकाई टीम की बस पर बंदूकधारियों ने हमला किया था, जिसमें 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए थे। इस हमले के बाद लंबे समय तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ था। 2011 विश्व कप का पाकिस्तान सह-मेजबान था लेकिन टीम से मेजबानी छीन गई। भारत ने तो उसके बाद कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website