Wednesday , October 15 2025 2:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘गुमराह’ के 24 साल बाद श्रीदेवी-संजय दत्त फिर साथ

‘गुमराह’ के 24 साल बाद श्रीदेवी-संजय दत्त फिर साथ


श्रीदेवी और संजय दत्त ने करीब 24 साल पहले फिल्म ‘गुमराह’ में साथ काम किया था। अब दर्शकों को ये जोड़ी फिर साथ दिखेगी है।

श्रीदेवी ने कहा है कि जल्द ही उनकी अगली बड़ी फिल्म की घोषणा होने वाली है। उन्होंने नाम नहीं बताया लेकिन स्पष्ट है कि श्रीदेवी का इशारा उसी फिल्म की तरफ था, जिसके लिए संजय दत्त भी ‘हां’ कर चुके हैं।

बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर बनाने जा रहे हैं और ख़बर है कि ये फिल्म पार्टिशन को लेकर होगी। पिछले दिनों ये भी ख़बर आई थी कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मना लिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर सहित कुछ कलाकारों के नाम जुड़ने वाले हैं।

बताया जाता है कि करण जौहर के पिता यश जौहर की हमेशा से ही ये इच्छा थी कि पार्टिशन को लेकर कोई फिल्म बनाई जाए। उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका लेकिन करण ने उसे पूरा करने की ठान ली है।