Friday , December 13 2024 12:03 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाएंगे शाहरुख खान

सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाएंगे शाहरुख खान

10
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म धूम का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं ।धूम सीरीज की फिल्मों में खलनायक की मुय भूमिका होती है।

‘धूम’ में जॉन अब्राहम,’धूम 2′ में ऋतिक रौशन और ‘धूम 3’ में आमिर खान ने काम किया था ।चर्चा थी कि ‘धूम 4’ में सलमान खान खलनायक का किरदार निभा सकते हैं। अब चर्चा हो रही है कि‘धूम 4’में शाहरुख विलेन का रोल निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन इस बार खुद आदित्य चोपड़ा करेंगे। इससे पूर्व धूम सीरीज की फिल्मों का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने नही किया था । हाल ही में आदित्य ने बेफिक्रे से निर्देशन के क्षेत्र में आठ साल बाद वापसी की है। आदित्य इससे पूर्व शाहरूख को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें, रब ने बना दी जोड़ी जैसी तीन सफल फिल्मों में निर्देशित कर चुके हैं।