
नई दिल्ली: दिल्ली में मैडम तुसाद संग्रहालय में नजर आने वाले दिग्गजों के नामों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं ऐतिहासिक नायकों भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, वल्लभ भाई पटेल का नाम भी शुमार हो गया है।
भारत में इस तरह का यह पहला संग्रहालय बन रहा है। इसमें इतिहास से जुड़ी हस्तियों, खेल जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड तथा मनोरंजन जगत के सितारों की मोम से निर्मित अनुकृतियां होंगी। मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम का मालिकाना हक रखने वाली ‘मर्लिन एंटरटेनमैंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के महाप्रबंधक एवं निदेशक अंशुल जैन ने इन नामों की घोषणा की।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website