Tuesday , November 18 2025 9:09 PM
Home / Entertainment / Bollywood / दो तरह के लोगों से दूर… अमिताभ बच्चन का ट्वीट देख फिर चकराए यूजर्स, बनावट वाली बात पर बोले- सर बच्चा ही तो था

दो तरह के लोगों से दूर… अमिताभ बच्चन का ट्वीट देख फिर चकराए यूजर्स, बनावट वाली बात पर बोले- सर बच्चा ही तो था


अमिताभ बच्चन ऐसे ट्वीट्स करते हैं, जिन्हें पढ़कर यूजर्स अपना दिमाग खुजलाते और अंदाजा लगाते रह जाते हैं कि वह किस बारे में है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। अमिताभ ने दो ट्वीट किए, जिनमें बनावट और दो तरह के लोगों से दूर रहने की बात की है। यूजर्स चकरा गए।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन चाहे कितना भी बिजी रहें, पर अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के साथ बात करने, ट्वीट और पोस्ट करने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। देर रात तक वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, और ‘पहेलियों भरे’ पोस्ट करके यूजर्स के होश उड़ा देते हैं। अब फिर बिग बी ने ऐसा ही किया है। उन्होंने एक ट्वीट 18 अक्टूबर की सुबह 4 बजे किया, और एक 17 तारीख को। दोनों ही ट्वीट पढ़कर यूजर्स का दिमाग घूम गया और वो तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ ने तो कहा कि छोटे बच्चे ने अमिताभ बच्चन का दिमागी संतुलन घुमा दिया।
अमिताभ बच्चन ने 17 अक्टूबर को एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, ‘T 5534-इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। दोनों से दूर रहना चाहिए।’ इसके बाद 18 अक्टूबर की सुबह एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘बनावट! बस।’ अब ये दो ट्वीट देख यूजर्स का माथा चकरा गया और बिग बी से पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें किन दो तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए। कुछ ने तो इस चक्कर में रेखा और जया बच्चन को लेकर अमिताभ बच्चन की खिंचाई करनी शुरू कर दी। वहीं, कुछ ने ‘केबीसी 17’ में आए 10 साल के कंटेस्टेंट इशित भट्ट का जिक्र कर दिया।