
सनी देओल 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक में सुपरस्टार थे। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। दो दशकों से अधिक समय के बाद, मेकर्स ‘गदर 2’ लेकर आए। इंडस्ट्री की आशंकाओं के बावजूद यह फिल्म भी एक हिट बन गई। अब सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने इसकी सफलता पर रिएक्शन दिया है।
Esha Deol ने हाल ही में मुंबई में ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग रखी, जिसमें उनके भाई सनी, बॉबी देओल और अहाना देओल शामिल हुए। ‘इंडिया टुडे’ के साथ एक इंटरव्यू में ईशा ने इसकी भारी सफलता के बारे में बात की और बताया कि वह फिल्म देखने का कितना इंतजार कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि भईया इसकी शूटिंग जमकर कर रहे थे और यह उनके लिए बहुत मायने रखती थी। और जब यह इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो हम सभी उनके लिए बहुत खुश हैं और वो इसके काबिल हैं। केवल सनी देओल ही ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने ‘गदर 2′ जैसी फिल्म में काम किया।’
ईशा देओल की शॉर्ट फिल्म – ईशा की शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में नॉन-फीचर फिल्म की कैटेगरी में जगह मिली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं। ईशा ने कहा, ‘एक निर्माता और एक्टर के तौर पर इस फिल्म में नॉनफीचर स्पेशल मेंशन अवॉर्ड में यह सम्मान पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’
Home / Entertainment / Bollywood / सनी देओल के लिए जागा सौतेली बहन ईशा का प्यार, बोलीं- भईया ने ‘गदर 2’ के लिए जीतोड़ मेहनत की है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website