Friday , March 14 2025 11:02 AM
Home / Sports / लॉकडाउन में स्टीव स्मिथ ने उठाया बल्ला- शुरू की ऑनलाइन कोचिंग

लॉकडाउन में स्टीव स्मिथ ने उठाया बल्ला- शुरू की ऑनलाइन कोचिंग


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दिनों में अपने फैन्स को ऑनलाउन बैटिंग सिखाना शुरू की है। स्मिथ ने पहली ऑनलाइन क्लास में ड्राइव के टिप्स दिए।
टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 (No. 1 Batsman in Test Rankings) बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी बैटिंग का हुनर उन लोगों के साथ बांटने की शुरुआत की है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां थमी हुई हैं और सभी खिलाड़ी इन दिनों मैदान से दूर अपने घर पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मिडल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर दी है।
स्मिथ ने अपनी पहली ऑनलाइन क्लास में क्रिकेट सीखने वाले खिलाड़ियों को बताया कि ड्राइव करने का सही तरका क्या है और गेंद को स्विंग को पहचानकर उसे सही हालात में कैसे ड्राइव किया जाए।