हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट का कहना है कि वह फैशन गलियारों में शायद ही कभी सहज महसूस कर पाती हैं। यह भी स्वीकार किया कि उन्हें क्रिएटिव डायरेक्टर कार्ल लेगरफील्ड के साथ काम करना पसंद है, क्योंकि फैशन से जुड़े अन्य डिजाइनर्स से अलग इस जर्मन डिजाइनर ने एक्ट्रेस के निजी व्यक्तित्व को स्वीकारा है
उनकी पर्सनैलिटी के अनुसार ही आउटफिट डिजाइन करते हैं। स्टीवर्ट के बताया, ‘कार्ल ने शुरू से ही मुझे जैसी मैं हूं, वैसा ही रहने को सही माना है और फैशन की दुनिया में ऐसा मुश्किल से ही हो पाता है। स्टीवर्ट ने कहा कि उन्होंने कॅरियर में कई गलत फिल्मों में भी काम किया।