
उड़ने वाली कारों का सपना जल्द ही सच होने जा रहा है। हाल ही में यूरोप महाद्वीप में स्थित स्लोवाकिया में एक उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार (AirCar) की सफल टेस्टिंग की गई। रोड़ पर चलने वाली यह कार सिर्फ तीन मिनट में प्लेन के रूप में परिवर्तित हो जाती है। टेस्ट के दौरान कार हवा में 1,500 फीट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक उड़ सकी। इसका विडियो फुटेज भी जारी किया गया है, जिसे देख कोई भी हैरान रह जाए।
विडियो में दिखाया गया है कि कार एक रनवे पर खड़ी है और बटन दबाते ही इसमें से पंख निकल आते हैं। कार रनवे पर दौड़ती है और फिर जरा देर में टेक ऑफ कर जाती है। AirCar को स्लोवाकिया की कंपनी KleinVision ने तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि कार का इस्तेमाल आरामदायक और सेल्फ ड्राइविंग यात्राओं या कमर्शियल टैक्स के रूप में किया जा सकेगा।
620 किमी. का तय करेगी सफर : कार को अगले साल से सड़कों पर देखा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। एयरकार एक बार में 620 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। डिवेलपर्स के मुताबिक, कार के रूप में यह थोड़ी भारी जरूर हो सकती है, हालांकि एक प्लेन के रूप में यह काफी लाइटवेट है।
जिस मॉडल की टेस्टिंग की गई है वह दो-सीटर है और इसका वजन करीब 1100 किग्रा है। कार में BMW 1.6 लीटर इंजन दिया गया है जो 140bhp की पावर जेनरेट करता है। कार को टेकऑफ करने के लिए कम से कम 984 फीट का रनवे चाहिए। इसकी अधिकतम स्पीड 200 किमी. प्रति घंटा की है। कंपनी का दावा है कि कार उड़ाने का काम एक साधारण ड्राइवर भी कर सकता है। इसके लिए स्पेशल पायलट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website