कोलोराडो में जोरदार बर्फबारी के कारण हुए ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों ने रोड़ पर ऐसा नजारा देखा कि वे हैरान रह गए। जाम में फंसी एक कार में बैठी महिला ने कार में तेजी से गाना बजाया और अचानक बाहर निकल डांस करना शुरू कर दिया। उस वक्त जोरदार बर्फबारी हो रही थी और ट्रैफिक जाम था। मां के ऐसा करने से बेटा काफी नाराज था क्योंकि वह एंज्वाय के मूड में नहीं था इसलिए उसने अपने कान और आंखें बंद कर लीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंडी चप गोसेट नामक महिला ट्रैफिक जाम में फंस गई । उस वक्त बेटा और बेटी उसके साथ थे। बर्फबारी को देख मां इतनी एक्साइटिड हो गई कि बाहर निकलकर डांस करने लगी। उन्होंने डांस के लिए बैकस्ट्रीट बॉयज का गाना चला दिया।वेंडी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जब आप ट्रैफिक में घंटे भर तक फंसे रहो और डांस करने का मन करे तो जरूर करो’ । ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Going from Denver to Pueblo today, Wendy Gossett and her family made it to Monument - in five hours. To cheer up her kids, she started dancing on the highway to the @backstreetboys which her son clearly enjoyed. pic.twitter.com/5MDBUFE5VC
— The Gazette (@csgazette) January 19, 2019