
पाकिस्तानी रिपोर्टरों की फूहड़ कवरेज के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन इस बार बाढ़ की खतरनाक रिपोर्टिंग करते हुए पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है। वीडियो में रिपोर्टर खुद गले तक डूबा दिखता है और किसी तरह से माइक को संभाल रखा है।
इसी के चलते तमाम लोग वीडियो को लेकर अजीब टिप्पणियां कर रहे हैं और रिपोर्टर का मजाक उडा़ रहे हैंसिंध नदी के पानी के बाढ़ की रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर जिला प्रशासन पर बाढ़ से निपटने के लिए सवाल उठाता दिख रहा है।
वह कहता है कि यहां बाढ़ का शिकार लोग पंजाब के सीएम और पीएम इमरान खान से राहत और बचाव के लिए सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के ही रिपोर्टर चांद नवाब के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं।
हालांकि उनका यह वीडियो बाढ़ की समस्या से ज्यादा गले तक पानी में डूब कर रिपोर्टिंग करने के लिए वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार जावेरिया सिद्दिकी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उनके ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेंट किया है कि इस तरह से खतरनाक रिपोर्टिंग नहीं करनी चाहिए और सुरक्षा के इंतजामों की जरूरत है।
reporting level 💯 % pic.twitter.com/uVbGi1chgZ
— Javeria Siddique (@javerias) July 27, 2019
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website