Wednesday , October 15 2025 8:50 AM
Home / Off- Beat / प्लेन के अंदर अचानक होने लगी बारिश, छाता खोलकर बैठ गए यात्री

प्लेन के अंदर अचानक होने लगी बारिश, छाता खोलकर बैठ गए यात्री


आप प्लेन का सफर कर रहे हों और अचानक अंदर बारिश शुरू हो जाए तो आप क्या करेंगे। अब आप कहेंगे यह कैसा बुतेका-सा सवाल है, प्लेन में बारिश कैसे होगी। लेकिन ऐसा हुआ है, प्लेन के अंदर बारिश शुरू हो गई और यात्री भी छाता निकाल कर बैठ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मामला रूस का है। वायरल वीडियो Rossiya Airlines flight का है। फ्लाइट खाबरोवस्क से सोची जा रही थी। तभी अचानक फ्लाइट की छत टपकने लग गई।

बारिश से बचने के लिए कुछ यात्रियों ने अपना छाता निकाल लिया। वहीं इस वायरल वीडियो पर एयरलाइन्स की सफाई आई है। एयरलाइन्स ने दावा किया कि केबिन के अंदर गिर रहा पानी बारिश का नहीं था बल्कि यह एयर कंडीशनर की लीकेज थी। कंपनी ने कहा कि जब बंद स्पेस में गर्म हवा हो और ऊपर सर्फेस पर ठंडी तो पानी लीक करने लगता है। यात्रियों ने इसे बारिश समझ लिया और छाते निकाल लिए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।