सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। घटना हाइवे पर हुई जब बर्फ की विशाल चादर एक चलती लॉरी से फिसल गई और कार की विंडस्क्रीन पर आ गिरी। अस्पताल की नर्स लौरा स्मिथ काम से घर जा रही थीं, तभी उनकी कार हाईवे M6 पर बर्फ की चादर से टकरा गई।
लौरा (26) ने कहा, ”खुशकिस्मत हूं कि मैं जिंदा बच गई। मैंने घटना के वक्त कार को कंट्रोल कर लिया।बर्फ लॉरी की छत से फिसल गई थी और कार की विंडस्क्रीन पर सीधे आकर टकरा गई थी। ” इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। घटना पीछेआ रही कार के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ की चादर विंडस्क्रीन से टकराई और कार को चकनाचूर कर दिया।
बर्मिंघम लाइव के अनुसार, लौरा ने कहा, ”मैं हाईवे पर तेज गाड़ी चला रही थी और मैं सौभाग्यशाली हूं कि सिर्फ गाड़ी को नुकसान हुआ। मुझे अभी भी ये महसूस हो रहा है कि ये घटना कितनी डरावनी हो सकती थी। वारविकशायर पुलिस की गश्ती कार लौरा की कार के पीछे चल रही थी। घटना के पुलिस ने उन्हें घर छोड़ा और हाईवे को क्लियर किया।