
जेनिफर लोपेज ने इटली में अपने नए गाने और बेडरूम सीक्रेट्स की बातों से सभी को हैरान कर दिया। कुछ फैंस ने तालियां बजाईं तो कई सन्न रह गए। कई फैंस इसे उनके पूर्व पति बेन एफ्लेक से जोड़कर देख रहे हैं और उनका कहना है कि अमेरिकी सिंगर ने उनपर तंज कसा है।
अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज चर्चा में हैं। उन्होंने इटली में ‘लुक्का समर फेस्टिवल’ में शिरकत की। इस दौरान ना सिर्फ अपने गाने से दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि हजारों फैंस के भीड़ के सामने खुलकर अपने ‘बेडरूम सीक्रेट्स’ शेयर किए। उनकी बातें सुनकर किसी ने तालियां बजाई तो कोई हैरान रह गया। कुछ लोग इसे उनके एक्स हसबैंड बेन एफ्लेक से भी जोड़कर देख रहे हैं।
‘यूएस सन’ के हवाले से 55 साल की जेनिफर लोपेज ने कहा, ‘मुझे आपके साथ ईमानदार रहना होगा। कभी कभी रात में मेरा मूड अलग होता है। आपका नहीं पता, लेकिन मेरे साथ तो ऐसा होता है। किसी दिन कुछ और तो किसी दिन थोड़ा रोमांटिक महसूस करती हूं। आप कैंडिल जलाते हैं और हल्का म्यूजिक बजाते हैं। उन दिनों मुझे असली शो पसंद आते हैं।’
Home / Entertainment / परफॉर्मेंस के बीच अचानक बताने लगीं बेडरूम सीक्रेट्स, इटली में बातें सुनकर दर्शक रह गए दंग!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website