Thursday , July 24 2025 10:27 AM
Home / News / अफगानिस्तान में सैन्य वाहन के पास आत्मघाती हमला, 13 की मौत

अफगानिस्तान में सैन्य वाहन के पास आत्मघाती हमला, 13 की मौत


काबुलः अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के नावा जिले में आत्मघाती हमला हुआ है। हमले में 13 की मौत और 22 लोगों के घायल होने की सूचना है। हमला एक सैन्य वाहन के पास किया गया।
स्थानिय अधिकारियों के मुताबिक नावा जिले के डोपुल इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने एक हथियारबंद वाहन के सामने खुद को बम के हवाले कर दिया। टोलो समाचार ने वहां के गवर्नर उमर झाक के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट में 22 नागरिक और सैन्य कर्मचारी घायल हो गए जबकि दो नागरिकों की मौत हो गई।
हालांकि, इस मामले में तालिबान सहित किसी अन्य समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।