मुंबई: बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले दिन 36.54 करोड़, दूसरे दिन 37.32 करोड़, तीसरे दिन 31.67 करोड़, चौथे दिन 36.62 करोड़, पांचवे दिन 38.21, छठे दिन 15.54 करोड़, सातवें दिन 12.92 करोड़ आठवें दिन 10.82 करोड़, नौवें दिन 9.52 करोड़, दसवें दिन 7.43 करोड़, ग्यारहवें दिन 11.46 करोड़, बारहवें दिन 15.18 करोड़ और तेरहवें दिन 4.08 करोड़ की कमाई कर के 13 दिनों में कुल 267.31 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सुल्तान ने अभी तक दुनियाभर में 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्वीट में लिखा गया, “इसे कहते हैं सुल्तान का पॉवर पैक्ड पंच। दुनियाभर में सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी सुल्तान।”
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड 510.56 करोड़ की कमाई के साथ ‘सुल्तान’ टॉप 5 की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि ‘सुल्तान’ से आगे 3 फिल्में ‘धूम 3’ (542 करोड़), ‘बजरंगी भाईजान’ (626 करोड़), ‘पीके’ (792 करोड़) हैं।