Thursday , January 29 2026 2:11 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘भारत’ के सेट पर पहुंचे सुनिल ग्रोवर, सलमान ने प्रोफेशनल कैमरे से खुद क्लिक की तस्वीर

‘भारत’ के सेट पर पहुंचे सुनिल ग्रोवर, सलमान ने प्रोफेशनल कैमरे से खुद क्लिक की तस्वीर


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग माल्टा में कर रहे हैं। बीते दिनों ‘भारत’ का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा हुआ। अब दूसरे शेड्यूल के लिए सलमान के साथ नोरा फतेही और कैटरीना कैफ भी शूटिंग करेंगी। हाल ही में अब एक और टीवी एक्टर माल्टा में पहुंच गया है।
ये एक्टर कोई नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर हैं, जो माल्टा में फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। वहीं सलमान खुद प्रोफेशनल कैमरे से तस्वीर खिंचते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को सुनिल ने खुश सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते उन्होंने लिखा कि जल्द ही मैं फाइनल पिक्चर्स पोस्ट करूंगा। जब तक वो आयें.. तब तक आप केवल फोटोग्राफर को ही न देखते रहें। मैं जहां हूं वो जगह माल्टा है। मैं यहां फिल्म भारत की शूटिंग के लिए आया हूं।
फिल्म की बात करें तो ‘भारत’ में सुनील एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। तस्वीर में दिख रहा सुनिल का लुक फिल्म के लिए है।