Wednesday , September 18 2024 4:48 AM
Home / Business & Tech / सुनील मित्तल लेंगे सालाना 30 करोड़ रुपए वेतन

सुनील मित्तल लेंगे सालाना 30 करोड़ रुपए वेतन

5
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कम्पनी सुनील भारती मित्तल चालू वित्त वर्ष में 30 करोड़ रुपए का सालाना वेतन लेंगे। इसमें अन्य लाभ शामिल नहीं हैं। मित्तल को फिर से 5 साल के लिए चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हें 21 करोड़ रुपए सालाना स्थिर वेतन के अलावा कामकाज से जुड़ा 9 करोड़ रुपए ‘वेरिएबल पे’ मिलेगा।

हालांकि वेतन पैकेज में अन्य लाभ शामिल नहीं हैं जो किसी भी वित्त वर्ष में स्थिर वेतन का 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। सूत्रों ने कहा कि कम्पनी की 19 अगस्त 2016 को 21वीं सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। कम्पनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार मित्तल ने 2015-16 में 27.8 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज लिया। इसमें 24.6 करोड़ रुपए वेतन तथा 1.17 करोड़ रुपए अन्य लाभ थे।