Thursday , December 12 2024 2:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सनी देओल संवारेंगे बॉबी का कैरियर

सनी देओल संवारेंगे बॉबी का कैरियर

sunny1मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। बॉबी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। वह पिछले कुछ समय से अपनी अगली फिल्म ‘चंगेज’ की तैयारियों में जुटे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने न सिर्फ अपने बाल लम्बे किए हैं बल्कि दाढ़ी को बहुत घना और लबा कर लिया है। उनकी यह सब तैयारियों किरदार के अनुरूप हो रही थी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉबी के एक्शन हॉलीवुड के रैबो सिल्वेस्टर स्टेलोन और टर्मिनेटर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की बराबरी के होंगे। पिछले काफी समय से इस फिल्म की चर्चाएं हो रही थी लेकिन अब इस फिल्म के बनने की तैयारी पूरी हो गई। ‘घायल वन्स अगेन’ के जरिए पुन सक्रिय हुए सनी देओल अपने पुत्र करण देओल और बॉबी को लेकर दो फिल्मों का निर्देशन एक साथ करने का विचार बना रहे थे लेकिन अब उन्होंने पहले बॉबी के लिए फिल्म बनाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है इस वर्ष के अन्त तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।