करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में अगले मेहमान बनने जा रहे हैं ‘गदर 2’ के एक्टर सनी देओल और उनके छोटे भाई बॉबी देओल। सनी देओल ने इस चैट शो पर अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं और उन्होंने बताया कि ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले उन्होंने अक्षय कुमार को क्या सलाह दी थी।
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में पहुंचे सनी देओल – करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ते बाद अगले स्टार सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे। इस शो में सनी देओल ने अपनी फिल्में करियर और अक्षय कुमार से बॉक्स ऑफिस क्लैश पर भी चर्चा की। ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के लेटेस्ट एपिसोड में सनी देओल ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज़ से पहले ही अक्षय कुमार को चेताया था।
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के लेटेस्ट एपिसोड में सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2ट और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के बीच क्लैश पर बातचीत की। सनी ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले अक्षय से बात की थी और उन्हें अपनी फिल्म ‘OMG 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की सलाह भी दी थी ताकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस क्लैश से बच सकें। हालांकि, सनी की बात पर अक्षय कुमार ने उनसे कहा कि वह आने वाले क्लैश को लेकर कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
सनी ने कहा- नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्में क्लैश हों – करण जौहर ने ‘गदर 2’ की सफलता के लिए सनी देओल की जमकर तारीफ की और उनसे उसी दिन रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ को लेकर भी सवाल किया। करण के सवाल पर सनी ने कहा कि उन्हें लंबे समय से सफलता नहीं मिली थी, लेकिन वह नहीं चाहते था कि इस फिल्म के साथ कोई और फिल्म आए। उन्होंने कहा, ‘ठीक है, लेकिन आप किसी को रोक नहीं सकते और जाहिर है कि इससे आपको दुख होता है। लेकिन फिर मैंने सोचा कि क्या इससे कोई फर्क पड़ता है। चले आगे बढ़ा जाए और फिर आखिरकार दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करने लगीं।’
अक्षय ने सनी देओल को दिया जवाब – उनसे सवाल किया गया कि क्या फिल्म रिलीज से पहले क्लैश के बारे में उन्होंने अक्षय से बात की थी? सनी ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा, मैंने कहा था कि अगर ये आपके हाथ में है तो कृपया ऐसा न करें। लेकिन उन्होंने जवाब में कहा- नहीं, स्टूडियो के हाथ में है सब। और उन्होंने कहा कि दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं। मैंने कहा- ठीक है, आगे बढ़िए फिर क्योंकि मैं सिर्फ अनुरोध कर सकता हूं, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।’
‘गदर 2’ ने बम्पर कमाई की और बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी – Sacnilk.com के मुताबिक ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की और ये बॉलीवुड की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इसने पहले दिन भारत में 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 525.7 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म ने दुनिया भर में 686 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं बताया जाता है कि OMG 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ की कमाई की और भारत में कुल मिलाकर 151.16 करोड़ की कमाई की।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ को क्लैश से बचाने के लिए अक्षय से मिले थे सनी देओल, पर मिला ऐसा जवाब