
जहां देशभर ‘गदर 2’ की सफलता का जश्न मना रहा है। वहीं, सनी देओल ने दो खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर, सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वह अपनी मां प्रकाश कौर का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने उनके साथ दो प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को देख फैन्स के दिल को भी सुकून मिला है। लोग कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। क्योंकि तारा सिंह ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है और जमकर प्यार लुटाया है।
दरअसल, प्रकाश कौर, एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं। सनी देओल उनकी पहली औलाद हैं। बड़े होने के नाते, उन्होंने कई जिम्मेदारियां सम्भाली हैं और मां के सुख-दुख के साथी भी रहे हैं। क्योंकि जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में शादी कर ली थी। तब सनी ही प्रकाश कौर का सहारा बने थे। रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया जाता है कि वह हेमा मालिनी से लड़ने भी पहुंच गए थे लेकिन मां ने बाद में इनकार किया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
प्रकाश कौर अपने बच्चों के साथ रहती हैं। अब जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने मां को सीने से लगाए हुए और उनके माथे को चूमते हुए दो फोटोज पोस्ट की हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मामा हैप्पी बर्थडे लव यू।’ इसके साथ 11 रेड हार्ट इमोजी भी अटैच किया है। जिससे वह अपनी फीलिंग्स बयां कर रहे हैं। हालांकि इस पर परिवार के किसी सदस्य का रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन प्रकाश कौर के पोते करण देओल ने पोस्ट को लाइक किया है।
Home / Entertainment / Bollywood / मां प्रकाश कौर के बर्थडे पर सनी देओल ने लुटाया प्यार, भाभी दीप्ति भटनागर ने किया रिएक्ट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website