सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ एक विवादित दृश्य के कारण चर्चा में है, जो ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने से जुड़ा है। इस सीन से ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, जिसके चलते सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब इस सीन को हटा दिया गया है।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर हालिया फिल्म ‘जाट’ जहां सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है, वहीं ये फिल्म विवादों में भी रही। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने वाले सीन ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिससे क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस सीन को लेकर फिल्म के दोनों एक्टर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की गई, लेकिन अब खबर है कि ‘जाट’ से उस विवादित सीन को हटा लिया गया है।
बता दें कि फिल्म में उस सीन को लेकर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा- शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के एक सीन से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
‘ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान’ – शिकायत के बाद फिल्म निर्माताओं ने माफी मांगी और कहा कि उस सीन को अब फिल्म में से हटा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह शिकायत विकलव गोल्ड नाम के, ईसाई समुदाय के एक नेता ने दर्ज कराई। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ फिल्म में ऐसे सीन हैं जो ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान करते हैं। वहीं उस शिकायत में यह भी सवाल उठाया गया कि फिल्म को ‘गुड फ्राइडे’ (18 अप्रैल) के आसपास क्यों रिलीज किया गया।
फिल्म से इस सीन को हटाने के लिए फौरन कदम उठाया गया – फिल्म निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘फिल्म के एक खास सीन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई। इस दृश्य को तत्काल प्रभाव से फिल्म से हटा दिया गया है।’ फिल्ममेकर ने बयान जारी कर कहा है, ‘हमारा उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमें इस पर गहरा खेद है और हमने फिल्म से इस सीन को हटाने के लिए फौरन कदम उठाया है। हम उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।’
Home / Entertainment / Bollywood / सनी देओल की ‘जाट’ के जिस सीन पर हो रहा था इतना विवाद, मेकर्स ने लिया एक्शन और मांग ली माफी