Tuesday , July 1 2025 2:59 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन से पहले 3 ऐक्टर्स को ऑफर हुई थी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’

अमिताभ बच्चन से पहले 3 ऐक्टर्स को ऑफर हुई थी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’


अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘डॉन’ को रिलीज हुए 42 साल हो गए हैं। कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले यह फिल्म 3 ऐक्टर्स को ऑफर की गई थी।
सुपरहिट थी अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’
बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘डॉन’ ने हाल में अपनी रिलीज के 42 साल पूरे कर लिए। इतने सालों बाद भी यह फिल्म काफी पॉप्युलर हैं। आज भी लोग अमिताभ को डॉन के किरदार में काफी पसंद करते हैं। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि यह फिल्म पहले 3 अलग-अलग ऐक्टर्स को ऑफर हुई थी।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था और ‘डॉन’ के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। बाद में इस फिल्म का रीमेक फरहान अख्तर ने शाहरुख खान के साथ बनाया और वह भी काफी पसंद की गई थी। फिल्म में अमिताभ के अलावा जीनत अमान और प्राण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
ऋषि-अमिताभ की पहली मुलाकात का किस्सा
बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे, ये जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ही ट्विटर पर दी और अब दोनों का ये पुराना वीडियो लोगों को याद आ रहा है। देखिए-
एक इंटरव्यू में डायरेक्टर चंद्रा बरोट ने बताया कि सबसे पहले यह फिल्म देवानंद को ऑफर की गई थी। उनके रिजेक्ट करने के बाद यह जितेंद्र और फिर धर्मेंद्र को ऑफर की गई लेकिन इनमें से किसी ने भी फिल्म में अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। लास्ट में यह फिल्म अमिताभ को ऑफर हुई और उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनी।
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर सुनाई कविता, लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर एक कविता लिखी है जिसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने अपने फॉलोवर्स से ऐहतियात बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की।
हाल में फिल्म के 42 साल पूरे होने पर अमिताभ ने लिखा, ‘जब चंद्रा और सलीम-जावेद ने कहा कि इस फिल्म का नाम ‘डॉन’ होगा तो कोई डिस्ट्रीब्यूटर इसके लिए तैयार नहीं था। दरअसल उस दौर में डॉन अंडरवेअर काफी पॉप्युलर हुआ करता था और फिल्म इंडस्ट्री में डॉन शब्द को कम ही लोग जानते थे।’