Friday , July 25 2025 3:29 PM
Home / News / ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार महिला बनी सुप्रीम कोर्ट की चीफ

ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार महिला बनी सुप्रीम कोर्ट की चीफ


लंदन: ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार किसी महिला को सुप्रीम कोर्ट का प्रमुख पद सौंपा गया है। महारानी एलिजाबेथ की मंजूरी के बाद लॉ लॉर्ड बैरोनेस हाले को ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्ष बनाया गया है।

2013 से ही सुप्रीम कोर्ट में उपाध्यक्ष रही फैमिली लॉ की विशेषज्ञ बैरोनेस ने अपनी नई भूमिका को बेहद सम्माननीय व चुनौतीपूर्ण करार दिया है। गौरतलब है कि बैरोनेस मौजूदा अध्यक्ष लॉर्ड न्यूबर्गर की जगह लेंगी। लेडी बैरोनेस (72) को साल 2004 में पहले शीर्ष अपीलीय न्यायाधीश तथा सुप्रीम कोर्ट का एक न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।