
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक और बिंदास राय रखती हैं। अब उन्होंने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर रिएक्ट किया है। इस कमेटी की रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आने से पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। कई हीरोइनों ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच से लेकर यौन उत्पीड़न और नरक जैसे हालातों पर चौंकाने वाले खुलासे किए। इस रिपोर्ट के आने के बाद AMMA (the Association of Malayalam Movie Artists) से 17 लोगों इस्तीफा भी दे दिया है, जिसमें स्टार मोहनलाल का भी नाम शामिल है। स्वरा भास्कर ने हाल ही यह रिपोर्ट देखी और इस पर रिएक्ट किया है। स्वरा भास्कर ने कहा कि उनका दिल दहल गया क्योंकि जो कुछ भी इसमें सामने आया है, वो सब जाना-पहचाना है। ऐसा कहकर स्वरा भास्कर ने कहीं न कहीं बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है।
साथ ही Swara Bhaskar ने ‘वुमन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) की भी तारीफ की। एक्ट्रेस ने माना कि WCC के प्रयासों ने यौन उत्पीड़न और हिंसा के मुद्दों को बाहर लाने में अहम भूमिका निभाई। स्वरा भास्कर हेमा कमेटी पर सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर स्वरा भास्कर – स्वरा भास्कर ने X और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा, ‘मैं अभी हेमा कमेटी की रिपोर्ट पढ़ी और इसके खुलासे दिल दहलाने वाले हैं। मेरा दिल एकदम टूट गया है। ये कुछ जाने-पहचाने भी हैं। उन्होंने फिर अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘शोबिज अब सिर्फ पितृसत्तात्मक नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से पुरुषों के अधीन हो चुका है। यहां पितृसत्ता पूरी तरह कायम हो चुकी है। सक्सेसफुल एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को देवता का दर्जा दिया जाता है, और वो जो कुछ भी करते हैं, वह सफल होता है। अगर वो कुछ ऐसा काम करते हैं, जिसमें उनकी दिलचस्पी नहीं, तो आस-पास मौजूद सभी लोग किसी और को अपना आदर्श बनाने के लिए ढूंढने लगते हैं। यदि कोई बहुत अधिक शोर मचाता है और उनके खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसी के साथ बुरा किया जाता है। लेकिन चुप रहने पर सराहना की जाती है और ईनाम भी दिया जाता है।’
Home / Entertainment / Bollywood / स्वरा भास्कर का मलयालम इंडस्ट्री में उत्पीड़न के मामलों को देख कचोटा दिल, इशारों में बॉलीवुड पर साधा निशाना
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website